
WPL 2026 : मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग में 1000 रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बनीं
नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग 2026 में बुधवार को एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित हुआ। यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए लीग में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह डब्ल्यूपीएल इतिहास में इस मुकाम तक पहुँचने वाली दुनिया की सिर्फ तीसरी क्रिकेटर बन गई हैं। डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली गई 54 रनों की इस कप्तानी पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।
एलीट क्लब में लैनिंग की एंट्री और रनों का गणितः
अपनी इस शानदार उपलब्धि के साथ मेग लैनिंग अब भारत की हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट के खास क्लब में शामिल हो गई हैं। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, लैनिंग 1,050 रनों के साथ लीग की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज बन गई हैं। इस सूची में पहले स्थान पर साइवर-ब्रंट 1,101 रनों के साथ हैं, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 1,016 रनों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और शेफाली वर्मा भी इस रेस में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
यूपी वॉरियर्ज के लिए कप्तानी पारी और मैच का हालः
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शून्य पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान लैनिंग ने मोर्चा संभाला और फोएबे लिचफील्ड के साथ 47 रन जोड़े। लैनिंग ने हरलीन देओल के साथ 85 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर टीम को 154 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। लैनिंग ने अपनी 38 गेंदों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि हरलीन 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से मैरिजेन कैप और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट झटके।
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!
परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!
आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप






