चंकी पांडे की इमेज पर पत्नी भावना पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बताया अभिनेता का अनसुना सच

चंकी पांडे की इमेज पर पत्नी भावना पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बताया अभिनेता का अनसुना सच

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे को अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कथित कंजूसी के लिए चिढ़ाया जाता है, लेकिन अब उनकी पत्नी भावना पांडे ने इन दावों की असलियत सामने रखी है। शादी के 27 साल बाद भावना पांडे ने चंकी के उस सॉफ्ट साइड के बारे में बात की है जिससे दुनिया अनजान है। एक हालिया पॉडकास्ट में भावना ने खुलासा किया कि चंकी की कंजूस वाली छवि महज एक मजाक है, जबकि असल जिंदगी में वे अपने परिवार की हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए दिल खोलकर खर्च करते हैं। 


करियर के उतार-चढ़ाव और अनन्या की परवरिशः 

भावना ने अपनी शादी के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि 1998 में जब उन्होंने चंकी से शादी की थी, तब अभिनेता का करियर काफी कठिन दौर से गुजर रहा था। यहां तक कि भावना के माता-पिता भी इस रिश्ते के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। हालांकि, शादी के बाद जब अनन्या पांडे का जन्म हुआ और चंकी के पास ज्यादा काम नहीं था, तब उन्होंने उस समय को मायूसी में बिताने के बजाय अपनी बेटी की परवरिश में लगा दिया। भावना के अनुसार चंकी ने एक पिता और पति के रूप में अपना फर्ज बखूबी निभाया और मुश्किल समय में भी परिवार को खुश रखा। 


महंगी चीजें और चंकी का मजाकिया अंदाजः 

पॉडकास्ट के दौरान भावना ने साफ किया कि अगर उन्हें या उनके बच्चों को किसी भी महंगी चीज की जरूरत होती है, तो चंकी कभी पीछे नहीं हटते। वे भले ही दुनिया के सामने कंजूसी के किस्से सुनाते हों, लेकिन परिवार के लिए वे बेहद उदार हैं। हालांकि, भावना ने मुस्कुराते हुए यह भी जोड़ा कि चंकी की हर बात को मजाक में उड़ा देने की आदत कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाती है। कई बार गंभीर चर्चा के दौरान भी उनके जोक्स की वजह से घर में हल्की-फुल्की नोकझोंक हो जाती है। चंकी और भावना की दो बेटियां हैं—अनन्या पांडे जो बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं और रायसा पांडे जो लाइमलाइट से दूर अपनी गायकी पर ध्यान दे रही हैं।

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...