
गोरखपुर महोत्सव में शामिल हुई मैथिली ठाकुर, कहा- मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा
गोरखपुर। बिहार की भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिथिला की बेटी को सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे। भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि गोरखपुर आकर बहुत अच्छा लगा। मुझे गोरखपुर बहुत पसंद है और मैं गोरखनाथ मंदिर भी जाऊंगी।
गोरखपुर का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि गोरखपुर बहुत अच्छा, बहुत सुंदर, और बहुत साफ-सुथरा लगा है, और इस बार पहले से बहुत बेहतर है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है; इतनी बड़ी भीड़, इतने सारे लोग, सभी बहुत जोश के साथ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
बिहार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार के लोगों से बहुत प्यार और सम्मान मिला है। लोगों ने जिस भरोसे के साथ मुझे विधानसभा पहुंचाया है, मैं पूरा प्रयास करूंगी कि उनके भरोसे पर खरी उतर सकूं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में वे बीएमसी चुनाव को लेकर मुंबई गई। मैंने वहां दो दिन बिताए और देखा कि राजनीति हर जगह थोड़ी अलग होती है। बिहार में भी विकास की बहुत गुंजाइश है, और अगले पांच साल बहुत महत्वपूर्ण होंगे, जिसमें कई नई पहल शुरू होने वाली हैं।
भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी में सभ्यता, संस्कृति एवं पुरातन से लेकर आधुनिक गोरखपुर की यात्रा को समर्पित गोरखपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर सीएम ने मिथिला की बेटी एवं प्रख्यात भजन गायिका, बिहार विधान सभा की सदस्य मैथिली ठाकुर को सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की विभूतियों को गोरखपुर गौरव सम्मान से विभूषित कर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। गोरखपुर महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों को हृदय से धन्यवाद एवं शुभकामनाएं। -आईएएनएस
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं
10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी
गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में






