
दिल्ली बेली जैसा पागलपन और डार्क कॉमेडी फिर लौटेगी, हैप्पी पटेल के लिए मोना सिंह ने बढ़ाया पारा
मुंबई। साल 2011 में आई फिल्म दिल्ली बेली ने अपने बोल्ड और डार्क ह्यूमर से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। अब ठीक वैसा ही अनुभव लेकर आ रही है आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस। फिल्म की लीड एक्ट्रेस मोना सिंह ने दावा किया है कि यह फिल्म दर्शकों को उसी अजीबोगरीब और हटके कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाएगी।
हटके ह्यूमर और बेबाक कहानीः
मोना सिंह के अनुसार, हैप्पी पटेल पारंपरिक सिनेमा के ढर्रे को तोड़ती है। फिल्म में वही पागलपन और बेझिझक कॉमेडी है जो दिल्ली बेली की पहचान थी। मोना का मानना है कि आज के दौर में दर्शक फॉर्मूला फिल्मों से ऊब चुके हैं और यह फिल्म उन्हें कुछ नया और साहसी अनुभव देने वाली है।
मिथिला पालकर का बोल्ड अवतार और वीर दास को थप्पड़ः
फिल्म में मिथिला पालकर रूपा नाम की एक बिंदास और बेखौफ लड़की के किरदार में हैं। मिथिला ने साझा किया कि उनके लिए यह रोल काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि उन्हें स्क्रीन पर अपशब्द बोलने थे और वीर दास को थप्पड़ मारने वाला सीन शूट करना था। वीर दास, जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं, उन्होंने मिथिला को इस किरदार में ढलने के लिए खास टिप्स दिए।
रिलीज और स्टार कास्टः
वीर दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोना सिंह, शारिब हाशमी और मिथिला पालकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!
सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!






