5 टिप्स: ढलती उम्र में भी दिखें जवान
खीरा-
वजन कम करने के लिए खीरा भी आप अपनी डाइट का हिस्सा होना चाहिए।
इसमें भी क्योंकि इसमें भी पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है। खीरे में 90
प्रतिशत पानी होता है। यह फैट को कम करता है। इसके अलावा गोभी, गाजर और
टमाटर भी ऎसी वनस्पतियां हैं जिनको खाने से फिट, एक्टिव और हेल्दी रहा और
दिखा जा सकता है।