‘पोकेमॉन डिटेक्टिव पिकाचु’ वास्तव में अनूठी : निर्देशक

‘पोकेमॉन डिटेक्टिव पिकाचु’ वास्तव में अनूठी : निर्देशक

लॉस एंजेलिस। निर्देशन लॉब लेटरमैन के अनुसार ‘पोकेमॉन डिटेक्टिव पिकाचु’ पोकेमॉन की विरासत का सम्मान करने के साथ ही फिल्म के लिए व्यापक दर्शकों का दरवाजा भी खोलता है।

‘पोकेमॉन डिटेक्टिव पिकाचु’ में रेयान रेनोल्ड्स ने डिटेक्टिव पिकाचु का किरदार निभाया है। यह पोकेमॉन ब्रांड पर आधारित है।

इस फिल्म में उन्हें किस चीज ने आकर्षित किया, इसका खुलासा करते हुए लेटरमैन ने  एक बयान में कहा, ‘‘मुझे इसकी कहानी से प्यार हो गया।’’

निर्देशक ने कहा, ‘‘इसकी कहानी जबर्दस्त है और यह अनूठी है। जब आप इस तरह की कहानी पर काम करते हैं तो इस पर जो पहले किया जा चुका है उसका सम्मान करते हुए उसमें कुछ नया पेश करने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म में पिकाचु थोड़ा अलग है, क्योंकि हम जो कहानी कह रहे हैं और जिस दुनिया में रहता है वह अलग है।’’

‘पोकेमॉन डिटेक्टिव पिकाचु’ पूरे भारत में वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा 10 मई को रिलीज की जाएगी।
(आईएएनएस)

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ