जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन की अवधि बढ़ा सकते हैं : केजरीवाल

जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन की अवधि बढ़ा सकते हैं : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर वायु गुणवत्ता आगे बिगड़ती रही तो ऑड-ईवन (सम-विषम) योजना को आगे तक जारी रखा जा सकता है। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ वायु प्रदूषण के कारण दुनिया के सामने देश की छवि की भी चिंता है।

उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो हम ऑड-ईवन की अवधि बढ़ा सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पिछले महीने जब जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दिल्ली में थीं तब चारों तरफ धुंध था।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है और अगर यहां इतना धुंध है, तो दुनिया में क्या संदेश जा रहा है। मर्केल जब यहां थीं तब चारों तरफ धुंध था। उससे क्या संदेश गया होगा?

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यहां चार नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की है। (आईएएनएस)

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...

क्या सचमुच लगती है नजर !