प्यारभरा व नाजुक दिल टूट जाए तो अपनाएं ये कारगार उपाय

प्यारभरा व नाजुक दिल टूट जाए तो अपनाएं ये कारगार उपाय

पूर्व के बारे में न सोंचे- तथ्य यह भी है कि अगर आप और आपका पूर्व साथी यह स्वीकार कर लें कि आप दोनों का एक साथ रहना आवश्यक नहीं है, तो आप आपने टूटे दिल की मरम्मत शुरू करने जा रहे है। यदि आप अपनी ही वजह से कोई भी कार्य करने में असमर्थ होते है, और लगातार अपने पूर्व साथ के बारे में सोचते रहते है, उसे फोन करते है या उसे वापिस आने का एक मौका देना चाहते है। यह आपके लिए गलत है कि आप उन चीजों के बारे में सोचते रहते है। इसके लिए आपको अपने मन को कब्जे में रखना चाहिए, और मन को शांत करने के लिए आप अपने मित्रो व परिवार के साथ बाहर जाइयें।