प्यारभरा व नाजुक दिल टूट जाए तो अपनाएं ये कारगार उपाय

प्यारभरा व नाजुक दिल टूट जाए तो अपनाएं ये कारगार उपाय

अकेले न रहें- हम यह भी मानते है कि ऎसा भी समय आता होगा, जब आप बस अकेले ही रहना चाहते होगें, ऎसा ना करके आपको चाहिए कि आप अपने मित्रों व अपने परिवार से इसके बारे मे बातं करें। इससे ना केवल आप स्वस्थ होंगें। बल्कि जो विचार और तथ्य आपके दिल को चोट पहु�ंचा रहे है, उनमें भी सुधार होगा। आपके मित्रों व परिवार की पेशेवर सलाह, आपके मन को खोलने के लिए नए दृष्टिकोण और ""क्या हुआ है"" को समझ सकने के लिए एक अच्छी मदद के रूप में साबित हो सकती है, तथा यह सलाह आपको मदद करेगी-अपनी ताकत इकट्टा करने, अपने आपको उबारने और खुशियों को पाने में।