उपचार स्टेम सेल से

उपचार स्टेम सेल से

अब तक इसे बीमारी समझा जाता था, क्योंकि नियमित ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के अलावा इसका और कोई उपचार नहीं था। यह बल्ड ट्रांस्फ्यूजन मरीज को मौात से बचाए रखने में मददगार साबित होता है, लेकिन यह इस बीमारीका स्थायी उपचार नहीं है। इसे जड से समाप्त करने का एक मात्र तरीफा स्टेम सेल थेरेपी है। इसके जरिये जन्म के शुरूआती 10 मिनट के भीतर बेबी के गर्भनाल से एक बैग में रक्त में स्टेम सेल्स पाए जाते हैं।