थेलासीमिया जीन की संरचना में गडबडी का कारण से होने वाली रक्त सम्बन्धी आनुवंशिक बीमारी है। इसके लिए मरीज के बोन मैरो में मौजूद खराब जीन वाली कोशिकाओं को हटाकर उसकी जगह पर स्टेम सेल के जरिये सही जीन वाली रक्त कोशिकाएं प्रत्यारोपित कर दी जाती हैं, जिन्हें मदर सेल भी कहा जाता है। फिर धीरे-धीरे ये कोशिकाएं अच्छी कोशिकाओं का निमार्ण शुरू करदेती हैं। इस पद्धति द्वारा थेलासीमिया के अलावा स्पाइनल इंजरी की कारण सेहोने वाली विकलांगता, पार्किसन, दिल की बीमारी, ब्लड कैंसर और डायबीटिज जैस रोगों का उपचार सम्भव है। इस दिशा में वैज्ञानिकों का शोध जारी है। और सम्भव है कि निकट फ्यूचर में इससे अन्य गम्भीर बीमारियों का उपचार भी आसानी से सम्भव हो।