थेलासीमिया के लक्षण
स्किन की रंगत में स्वाभाविक गुलाबीपन के बजाय पीलापन दिखाई देता है। ऎसे लोगों में अक्सर जॉन्डिस का इन्फेक्शन भी हो जाता है।
लिवर बढने से पेट फूला हुआ लगता है और हीमोग्लोबिन का स्तर भी काफी कम होता है।
अनावश्यक थकान और कमजोरी महसूस होती है।