कम्युनिकेशन का लाइफ में हर जगह महत्व
अगर बात कॉर्पोरेट वलर्ड की है तब कार्यालयों में ये देखा जाता है, अगर कोई कर्मचारी समय पर नहीं आता है तब छुट्टी से लेकर नोटिस देने जैसे कितने ही कार्य होते हैं। एक कंपनी में तो देरी से आने वाले को सभी स्टॉफ के सामने डांटने जैसी परंपरा ही थी, परंतु इससे क्या व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाया जा सकता है क्याक् या फि र कम्युनिकेशन इसमें किस तरह का हो सकता है, इस बारे में विचार किया जाए।