जीनत अमान की कुछ रोचक बातों के बारे में
अपने दौर में खूबसूरत हुस्ने जलवे बिखेर कर करोडो दिलों राज करने वाली अभिनेत्री जीनत अमान आज बॉलीवुड की चाका-चौंध से भले ही दूर है। एक वक्त था जब लाखों लोग उन पर मरते थे। लेकिन जीनत अमान का दिला आया संजय खान पर।
जीनत महज 13 साल की थीं तब ही उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद
उनकी मां उन्हें लेकर जर्मनी चली गई। जीनत 18 साल की उम्र में मुंबई वापस
लौटी तो उन्होंने अपनी बैचलर की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह आगे की पढाई
करने के लिए अमेरिका चली गई। पढाई कंप्लीट करने बाद जीनत भारत वापस आई और
यहां वह फेमस मैग्जीन फेमिने में बतौर जर्नलिस्ट काम करने लगीं। इसके बाद
उनका दिलचस्पी मॉडलिंग की तरफ हुआ और वह मैग्जीन छोडकर ग्लैमर जगत की क्वीन
बनने के लिए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसमें वह दूसरी रनरअप
रही। वह मिस एशिया पैसिफिक बनीं। हिन्दी सिनेमा से उनका रिश्ता पुराना है।
वह एक्टर रजा मुराद की कजिन है। जीनत ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने
के बाद फिल्मों की तरफ अपना रूख कर लिया।