
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र को संवारने के कार्य जारी रहेंगे : मैथिली ठाकुर
पटना। बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता। मैथिली ठाकुर ने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी है, हम उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। अलीनगर विधानसभा को संवारने का मेरा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
पटना में लोक गायिका और भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव का अपना दृष्टिकोण है कि वे क्या सोचकर कह रहे हैं, मैं इस पर नहीं जाऊंगी, लेकिन हमारी सरकार विकास को ध्यान में रखते हुए हर एक दिन का उपयोग करती है। लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो तो तुरंत कार्रवाई की जाती है। मुझे उम्मीद है कि वे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्वयं को एक भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन मेरे भी बॉस हैं।
पीएम मोदी के इस बयान पर मैथिली ठाकुर ने कहा कि यह भाजपा के संस्कारों और सोच को दर्शाता है। नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।
मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है। मैं सिर्फ दो-तीन महीनों से राजनीति में हूं, लेकिन मैं बहुत कुछ सीख रही हूं और पार्टी के कामकाज को समझ रही हूं। यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। युवा विधायक होने के नाते मेरे मन में खुशी है। मुझे नितिन नबीन की एक बात अच्छी लगती है कि राजनीति में शॉर्टकट की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा में खास बात यह है कि लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ जाती है। भारत के लोगों को पता है कि कौन सी पार्टी किस तरह की कार्यशैली अपनाती है। कलाकार के तौर पर मैं अलग-अलग नेताओं से मिलती थी, लेकिन अब भाजपा में शामिल होकर पता चलता है कि पार्टी में साधारण सा कार्यकर्ता भी बड़े पद पर पहुंच सकता है।
मैथिली ठाकुर ने नितिन नबीन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि जब नितिन नबीन का नाम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर आया था, तब ठीक एक दिन पहले हम फ्लाइट में मिले थे।
उन्होंने मुझे काफी गाइड किया था।
उन्होंने बजट सत्र को लेकर कहा कि मेरे लिए यह नई चीज है। मेरी जितनी उम्र है, उससे ज्यादा अनुभव लिए हुए नेता सदन में हैं। मैं विश्वास के साथ अपनी विधानसभा के लोगों को भरोसा देती हूं कि उनकी समस्याओं को सदन में पूरजोर तरीके से उठाऊंगी। चाहे वह शिक्षा, उद्योग, खेल हो। उन्होंने नीट छात्रा की हत्या मामले में कहा कि यह बहुत घोर अपराध है। मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी और बच्ची को न्याय मिलेगा। -आईएएनएस
सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप






