जीनत अमान की कुछ रोचक बातों के बारे में
आपको बता दें कि 1980 में आई फिल्म अबदुल्लाह के सेट पर जीनत और संजय की
पहली मुलाकात हुई और उन्हें असल जिंदगी में प्यार हो गया। संजय और जीनत का
अफेयर तब खूब चर्चा में रहा। खबरों की मानें तो जैसलमेर में शूटिंग के
दौरान दोनों ने सितारों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी। जबकि संजय पहले से ही
शादीशुदा थे।