जन्माष्ठमी के व्रत का महत्व

जन्माष्ठमी के व्रत का महत्व

कृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। श्रीकृष्ण का भारत में एक अत्यन्त प्रभावशाली जनदेवता एवं लोकदेवता का रूप स्पष्ट है जिसका अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि ना केवल भारत में अपितु विश्व के प्रमुख देशों में कोई ऐसा ही विरला व्यक्ति होगा। जो श्रीकृष्ण नाम के हर्षोल्लास परिपूर्ण लीलामय व्यक्ति वाले, अलौकिक सौन्दर्य से युक्त भारतीय देव में परिचित ना हो। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक तेईस अवतारों को धारण किया।

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें