नीम में समाएं स्वास्थ्यवर्धक गुण

नीम में समाएं स्वास्थ्यवर्धक गुण

हाथ-पांव में अधिक पसीना आता हो, तो नीम रोगन का तेल अच्छी औषधि है। चेहरे पर कील मुंहासे होने पर नीम का तेल लगाएं। झाइयां और चेचक दाग छुडाने के लिये निंबोरी का तेल लगाएं। फुंसी हो, तो नीम की छाल घिसकर लेप करें। अगर बालों में लीख, जुएं हों तो नीम का तेल लगाएं। गंजापन हो गया हो तो नीम का तेल लगाएं।