नीम में समाएं स्वास्थ्यवर्धक गुण

नीम में समाएं स्वास्थ्यवर्धक गुण

दांतों को नीम, बबूल की दातुन से साफ करें, अगर संभव हो तो एक बार घर पर ही इसका मंजन बना लें जिसमें जली सुपारी, जले बादाम के छिलके, 100 ग्राम खडिया मिट्टी, 20 ग्राम बहेडे, थोडी सी निंबोरी खाएं रूका हुआ मल बाहर निकालता है। रक्त स्वच्छ करेगा और भूख अधिक लगेगी। बासी कालीमिर्च, 5 ग्राम लौंग, एक आधा ग्राम पिपरमिंट को पीस कर छान लें। इसे मंजन की तरह इस्तेमाल करें। दांत की सब बीमारियां, पायरिया, दुगं�ध दूर हो जाएगी। अब पेट के बारे में देखें, अगर अपच हो जाये तो खाना खाने से पित्त, उल्टियां हो, तो इसके लिये नीम की छाल, सोंठ, कालीमर्च को पीस लें और आठ-दस ग्राम सुबह-शाम पानी के साथ लें। तीन चार दिनों में पेट साफ हो जायेगा। यदि दस्त हो रहे हों, तो नीम का काढा बनाकर लें।