नीम में समाएं स्वास्थ्यवर्धक गुण

नीम में समाएं स्वास्थ्यवर्धक गुण

रक्त को शुद्ध करने के लिये नीम को वरदान ही समझिए। नीम की छाल का काढा बनाकर पी लें। नीम की 20-25 नई कोपलें ले लें, चार-पांच दाने काली मिर्च डाल कर बेसन की रोटी में मिलाकर बनाए घी में खूब तर कर लें। इस तरह कम से कम आठ दिन तक खाएं।