बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से

बेस्ट कैरियर बनता है दिलचस्पी और पैशन से

पहला उदाहरण देश नहीं दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के टॉपर श्रीकृष्ण वत्स की है। उन्हें ग्रैजुएशन में थर्ड डिविजन मिला। लेकिन उन्होंने यूपीएससी का टॉपर बनकर दिखा दिया कि मेहनत से कुछ भी पाया जा सकता है। तो जरूरी नहीं कि आप बेहतर मार्कस लाएं, तो ही आप लाइफ में आगे बढ पाएंगे। लो मार्कस लाने वालों ने भी कैरियर की उन बुलंदियों को छुआ है, जिसे हासिल करना बडों-बडों के लिए सपना था।