अदरक की चाय पीने के ये 7 साइड इफैक्ट्स
6. पेट खराब:-
मतली के इलाज में इस्तेमाल होने के बाद भी,
खाली पेट अदरक की चाय का सेवन पेट खराब कर सकता है। अदरक की चाय की उचित
मात्रा हर व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग होती है। तो ऎसे में यह कहना जरा
मुश्किल है कि इस समस्या से बचने के लिए अदरक की चाय की कितनी मात्रा
उपयोगी साबित होगी।