अदरक की चाय पीने के ये 7 साइड इफैक्ट्स
5. गॉलस्टोन:-
पित्त की पथरी के मरीज डाक्टर की सलाह से ही
अदरक का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इससे साइड इफैक्ट होने के खतरे बढ़ जाते
हैं। पित्त की पथरी के मरीजों में पित्त का निर्माण काफी दर्दनाक हो सकता
है। अदरक पित्त के निर्माण में मदद करता है, जिससे हालत और खराब हो सकती
है।