अदरक की चाय पीने के ये 7 साइड इफैक्ट्स

अदरक की चाय पीने के ये 7 साइड इफैक्ट्स

7. प्रैग्नेंसी :-
गर्भवती महिलाओं को अदरक का सेवन न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऎसा माना जाता है कि इससे गर्भस्थ शिशु को बुरा असर पहुंचता है। वहीं कई जानकार यह भी मानते हैं कि मॉर्निग सिकनेस के लिए अदरक की चाय बहुत मददगार होती है। परंपरागत चीनी वैद्य गर्भावस्था के दौरान अदरक के सेवन को मां और शिशु दोनों के लिए खतरनाक बताते हैं। उनका कहना है कि इससे गर्भपात भी हो सकता है। बेहतर यहीं है कि गर्भावस्था के दौरान चाय का सेवन करने से पहले डाक्टर से सलाह जरूर ले लें।