पहले वीकएंड में जन्नत-2 ने कमाए 24 करोड

पहले वीकएंड में जन्नत-2 ने कमाए 24 करोड

जैसी कि उम्मीद थी इमरान हाशमी की जन्नत-2 उनके करियर की पहली ऎसी फिल्म रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत के अनुरूप उस अनुपात में व्यवसाय नहीं किया है जिस अनुपात में उनकी पिछली फिल्में करती आ रही थी।

गत वर्ष मर्डर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर प्रथम वीकएंड में 30 करोड से ज्यादा का व्यवसाय किया था जबकि जन्नत-2 केवल 24 करोड का व्यवसाय कर सकी है। मल्टीप्लेक्स की तुलना में सिंगल स्क्रीन में फिल्म का व्यवसाय अच्छा रहा। फिल्म में गालियों का जमकर प्रयोग हुआ है इस कारण महिलाओं और बच्चों ने फिल्म से दूरी बनाकर रखी। गत सप्ताह प्रदर्शित हुई महेश भट्ट की इमरान हाशमी अभिनीत जन्नत 2 ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 24.03 करोड रूपये एकत्रित किए जो फिल्म की लागत को देखते हुए अच्छे माने जा रहे हैं।

हालांकि फिल्म ने जिस तरीके से पहले दिन व्यवसाय किया था उसको देखते हुए 24 करोड का आंकडा कम है। 4 मई को इस फिल्म ने 8.52 करोड रूपये, 5 मई को 6.9 करोड रूपये और 6 मई को 8.61 करोड रूपये एकत्रित किए। शनिवार को फिल्म का बिजनेस अपेक्षा से कम हुआ।