धर्मेंद्र-हेमा की शादी की 44वीं सालगिरह पर ईशा देओल ने पोस्ट की तस्वीर
अपनी
शानदार एक्टिंग और केमिस्ट्री से
लोगों का दिल जीतने
वाली जोड़ी हेमा मालिनी
और धर्मेंद्र अपनी शादी की
अपनी 44वीं सालगिरह मना
रहे हैं। इस पर
उनकी बेटी ईशा देओल
ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की एक
अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए
उन्हें बधाई दी है।
धर्मेंद्र
और हेमा की बेटी
ईशा देओल ने पोस्ट
शेयर करते हुए लिखा, मेरे पापा और मम्मी
को शादी की सालगिरह
की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मैं आप दोनों से
बहुत प्यार करती हूं, मैं
बस इस खास मौके
पर आपको गले लगाना
चाहती हूं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
ने 1980 में शादी की
थी। आज कपल की
शादी के 44 साल पूरे हो
गए हैं। इनकी शादी
बॉलीवुड की सबसे चर्चित
शादियों में से एक
थी। कपल ने कई
बॉलीवुड फिल्मों जैसे तुम हसीन मैं
जवान, ड्रीम गर्ल, किनारा, नया जमाना सीता
और गीता, बगावत, अलीबाबा 40 चोर, दिल्लगी, चरस जैसी कई फिल्मों में काम किया।
क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे
ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...