युवराज को लेकर नेहा का भी इंतजार बढा

युवराज को लेकर नेहा का भी इंतजार बढा

 चेन्नई। सभी की निगाहें एक बार फिर से युवराज सिंह पर होगी। युवराज के लिए यह मैदान लक्की मैदान है। पिछले वर्ष 2011 के विश्व कप में युवराज ने इस मैदान पर शतक बनाया था।

दूसरे टी-20 मैच पर भी बारिश के काले बादल!
 चेन्नई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे ट्वंटी 20 मुकाबले पर बादल पानी फेर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में भी बारिश टी-20 मैच में व्यवधान डाल सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला ट्वेंटी-20 मुकाबला शनिवार को बारिश की भेंट चढ गया। यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया।

बारिश की खलल ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ अभिनेत्री नेहा धूपिया को भी निराश किया। मैच से पहले युवराज सिंह की अच्छी दोस्त नेहा धूपिया ने भी ट्वीट कर "ऑल द बेस्ट" कहा था।