यमला पगला दीवाना को मिला निर्देशक

यमला पगला दीवाना को मिला निर्देशक

बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल की बहार है। सीक्वल फिल्मों का प्रदर्शन हो चुका है और कई बन रहे हैं। ऎसे में पिछले एक वर्ष से अपनी सुपर हिट फिल्म यमला पगला दीवाना का सीक्वल बनाने की तैयारी में लगे सनी देओल को अब निर्देशक मिल गया है, जो इस फिल्म को निर्देशित करेगा।

इस फिल्म का पहला भाग समीर कार्णिक ने निर्देशित किया था। सिवन सनी के साथ "जोर" और बॉबी के साथ "एक" बना चुके हैं। धर्मेन्द्र और बॉबी को लेकर वे "चीयर्स" बनाने वाले हैं। जनवरी 2011 में प्रदर्शित यमला पगला दीवाना में तीनों देओल्स ने साथ काम किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया, तब से ही इसके सीक्वल बनाने की चर्चाएं चल रही हैं। सनी देओल तुरंत सीक्वल शुरू करने वाले थे, लेकिन फिल्म के निर्देशक समीर कर्णिक और उनके बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई।

कहते हैं कि यमला पगला दीवाना की सक्सेस पार्टी में समीर ने ऎसी बात कह दी जो सनी को चुभ गई और वे समीर से नाराज हो गए। उन्होंने फैसला कर लिया कि समीर सीक्वल को निर्देशित नहीं करेंगे। तब से देओल्स निर्देशक ढूंढ रहे थे और सिंगीतम सिवन पर जाकर उनकी तलाश खत्म हुई।