याहू अलीबाबा को बेच रही है सात अरब डालर के शेयर

याहू अलीबाबा को बेच रही है सात अरब डालर के शेयर

नई दिल्ली। अमरीका की इंटरनेट कंपनी याहू, कंपनी के आधे शेयर चीनी ई कॉमर्स अलीबाबा को वापस बेच रही है। इन शेयरों की कीमत सात अरब डॉलर से ज्यादा है। इन शेयरों को बेचने पर याहू को जो रकम मिलेगी उसे याहू अपने शेयरधारकों को देगा। इंटरनेट की दुनिया में अगुवाई करने वाली याहू कंपनी अपने प्रतिद्वंदियों से बुरी तरह से पिछड गई है। गौरतलब है कि याहू एक साल में ही अपने दो अधिकारियों को बर्खास्त कर चुकी है।