महिला पहलवानों ने लगाया यौन उत्पी़डन का आरोप

महिला पहलवानों ने लगाया यौन उत्पी़डन का आरोप

नई दिल्ली। साई ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीडन के आरोपी कुश्ती के कोच को निलंबित कर दिया है। कोच पर आरोप है कि ट्रेनिंग ले रही चार लडकियों ने उसके खिलाफ यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है। कजाकिस्तान में होने वाली एशियाई जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप से पहले अंडर-19 टीम का शिवर लखनऊ में लगाया गया था यहां लडकियों ने ये आरोप लगाया है।

यह मामला खेल मंत्री अजय माकन तक पहुंचाया गया और अब साई की तीन सदस्यीय समिति इसकी जांच कर रही है जिसकी अध्यक्षता लखनऊ की निदेशक रचना गोविल कर रही हैं। साई के महानिदेशक देश दीपक वर्मा ने कहा कि हम 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। यह काफी गंभीर और नाजुक मामला है। कोच को टीम के साथ विदेश जाने से रोक दिया गया है। जब तक मामला लंबित है, उसे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। वह लडकियों के साथ नहीं जाएंगे, जब तक उन पर आरोपों की जांच नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि जिन लडकियों ने कोच के खिलाफ आरोप लगाया था, वे टीम के अन्य सदस्यों के साथ कजाकिस्तान के लिए रवाना हो चुकी हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कोच आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। हम इस शिकायत की विस्तृत जांच कर रहे हैं। यह घटना 30 अप्रैल से 25 मई तक चले शिविर के दौरान हुई।