
WPL 2026 : चोटिल तितास साधु के स्थान पर गुजरात जायंट्स में शामिल हुईं जिंतिमणी कलिता
मुंबई। गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के शेष मुकाबलों के लिए तितास साधु के स्थान पर बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की मीडियम पेसर जिंतिमणी कलिता को टीम में शामिल किया है।
जिंतिमणी कलिता ने अब तक डब्ल्यूपीएल के दो सीजन खेले हैं, जिसमें वह एमआई की जर्सी में नजर आईं, उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले हैं। कलिता ने जायंट्स के साथ 10 लाख रुपए में करार किया है। उनका लक्ष्य टीम को मजबूत करना होगा, ताकि वे प्लेऑफ में जगह बना सके।
गुजरात जायंट्स इस सीजन में अब तक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें 2 जीत हासिल की। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। साधु इस डब्ल्यूपीएल सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स से गुजरात जायंट्स में शामिल हुई थीं, लेकिन चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। वह उस सीजन एक भी मैच नहीं खेल सकीं।
डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, गुजरात जायंट्स (जीजी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के शेष मुकाबलों के लिए तितास साधु की जगह जिंतिमणी कलिता को टीम में शामिल किया है। कलिता ने 13 डब्ल्यूपीएल मैच खेले हैं। वह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेल चुकी हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की मीडियम फास्ट गेंदबाज जिंतिमणी कलिता जीजी में 10 लाख रुपये में शामिल होंगी।
अंडर 19 वर्ल्ड कप और उसके बाद तितास के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 2023 में पहली बार भारत टीम में जगह दिलाने में मदद की थी। तितास ने 24 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। बंगाल की इस सीमर ने 5 दिसंबर 2024 को अपना पहला वनडे मैच खेला। हालांकि, साधु का आखिरी इंटरनेशनल मैच एक साल पहले, जनवरी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ आया था, उन्होंने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरिश टीम का सामना किया था। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। -आईएएनएस
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!
पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...
सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips





