वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 138 गेंदों में बनाए 350 रन

वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 138 गेंदों में बनाए 350 रन

लंदन। इंग्लैंड में क्लब मैच के दौरान ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन ने वनडे में 350 रन बनाते हुए इतिहास रच दिया। लियम ने 350 रन बनाने के लिए महज 138 बॉल्स खेलीं। 21 साल के लियम ने 298 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना लिए। उन्होंने 27 छक्के और 34 चौके लगाए।

इंग्लैंड बोर्ड नेशनल क्लब चैम्पियनशिप में केल्डी के खिलाडी नैंटविच टीम की ओर से खेलते हुए लियम ने रविवार को ये रिकॉर्ड पारी खेली। खेलते हुए लिविंगस्टोन ने 34 चौके और 27 छक्के जडकर यह इतिहास रच डाला। 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सिर्फ 47 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया।

200 रनों तक पहुंचने के लिए लियाम ने सिर्फ 37 गेंदें खेली। 31 चौके और 22 छक्केों के साथ 300 रन उन्होंने सिर्फ 123 गेंदों में बनाए। 350 के रिकॉर्ड पहाड जैसे रिकॉर्ड रन बनाने के बाद लियाम आउट होकर वापस लौटे। मैच में नैंटविच टीम ने 45 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 579 रन बनाए।