
महिला पॉलिटिक्सः संघ की तुलना अलकायदा से कर मणिकम टैगोर ने विकृत मानसिकता का परिचय दिया - शायना एनसी
मुंबई। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर द्वारा संघ की तुलना आतंकी संगठन अलकायदा से करने पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि वे अपने बयानों से विकृत मानसिकता का परिचय देते हैं। मुंबई में शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि मणिकम टैगोर कांग्रेस के सांसद हैं। उन्हें संघ के बारे में पता नहीं है। इसीलिए उन्हें कुछ भी नहीं बोलना चाहिए। संघ में प्रचारक का एक ही लक्ष्य है—देश सर्वप्रथम, समाज के लिए काम करना, भारत माता के लिए समर्पित होना। संघ देशभक्ति ही सिखाता है। संघ की अलकायदा से तुलना करना निंदनीय है।
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान के बयान पर शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा कि बीएमसी चुनाव में मेयर महायुति गठबंधन से ही बनेगा। वह एक मराठी व्यक्ति होगा, जो जनता के लिए काम करेगा। वोट बैंक की राजनीति करना और लोगों को खुश करना विपक्ष का काम है, लेकिन यह कहना कि मेयर हिजाब पहनकर बैठेगा, यह महायुति गठबंधन के नजरिए से मंजूर नहीं है।
मैं एआईएमआईएम से कहूंगी कि उन्हें अपनी बांटने वाली राजनीति पर सोचना चाहिए और अपनी विचारधारा के बारे में सोचना चाहिए। महाराष्ट्र के लिए आपका विजन और प्लान क्या है? आप मराठी लोगों के गौरव और पहचान के लिए कैसे काम करेंगे?
बीएमसी चुनाव को लेकर शाइना एनसी ने कहा कि महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करना ही शिवसेना-भाजपा गठबंधन का लक्ष्य है। चाहे वह ठाणे हो, कल्याण-डोंबिवली, मीरा-भयंदर, नवी मुंबई, पुणे, नासिक, संभाजीनगर या फिर कोल्हापुर हो, सब जगह चर्चा अब आखिरी चरण में हैं। एकमात्र लक्ष्य भगवा विचारधारा को बढ़ावा देना है और बालासाहेब ठाकरे के विजन का पालन करते हुए एक विकसित महाराष्ट्र के लिए काम करना है।
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति बनी हुई है। शायद महबूबा मुफ्ती इसे अलग नजरिए से देख रही हैं, क्योंकि जनता ने उनकी कड़ी आलोचना की है। जब वह ‘लिंचिस्तान’ की बात करती हैं, तो उन्हें समझना चाहिए कि यह भारत है, जहां कोई भी मामला सामने आने पर न्याय होता है। -आईएएनएस
जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!
क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज
ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...






