स्टार खिलाडिय़ों के बिना एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में जाएगी टीम

स्टार खिलाडिय़ों के बिना एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में जाएगी टीम

नई दिल्ली। एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में भारत उतरेगा तो सही लेकिन अपनी स्टार खिलाडिय़ों के बिना। जीहां, दर असल भारत की टीम साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बिना एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में जाएगी। अब ऐसे में भारत कीसफलता की जिम्मेदारी अब पुरुष टीम पर अधिक होगी। जानकारी के मुताबिक साइना और सिंधू ने आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है।
बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता के लिए पहले साइना और सिंधू का नाम भी शामिल था। उनहोंने अगले महीने होने वाली ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की तैयारियों को देखते हुए इन दोनों ने अपना नाम वापस लिया है। साइना-सिंधू की गैरमौजूदगी में तन्वी लाड और हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं और पोलिश ओपन विजेता रितुपर्णा दास महिलाओं के वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। वहीं, पुरुष वर्ग में एचएस प्रणय और सैयद मोदी ग्रांड प्रिक्स विजेता समीर वर्मा चुनौती पेश करेंगे।

# क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

# 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

# जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां