क्या चाहता है! केबीसी-6 का पहला करोडपति

क्या चाहता है! केबीसी-6 का पहला करोडपति

7 सितम्बर से शुरू हुए "कौन बनेगा करोडपति-6" में जम्मू-कश्मीर के मनोज एक करोड रूपए जीतकर पहले करोडपति बन गए। रेलवे में काम करने वाले मनोज ने खुद को अमिताभ बच्चन का सबसे बडा फैन बताया।

शो के दौरान उन्होंने कहा कि उनका सपना पैसा जीतना नहीं बल्कि इसके जरिए बिग बी से मिलना था। रैना ने कहा कि इस समय मैं खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। इस शो की वजह से ही मेरी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हो पाई। यही मेरा सपना था जो पूरा हो गया।

रैना केबीसी के किसी भी संस्करण में भाग लेने वाले पहले कश्मीरी हैं। जीती हुई धनराशि से अपने पैतृक मकान को दोबारा बनवाने की इच्छा रखने वाले मनोज ने बताया कि आतंकवाद की वजह 1989 में परिवार कश्मीर घाटी छोडकर जम्मू जा बसा था।

रैना ने कहा कि कश्मीर घाटी में मेरा घर आतंकवाद के दौर में तबाह हो गया। हमें मजबूरन घाटी छोडनी पडी जिसके बाद से वे अब 1990 के दशक से जम्मू में रह रहे हैं। तभी से मैं अपने घर को बनाना चाहता था। अब इन जीते हुए पैसों से अपनी इच्छा पूरी करूंगा।