
वैष्णवी शर्मा : चंबल से निकलीं अंडर 19 विश्व कप विजेता, जिन्होंने सीनियर टीम में मौका मिलते ही जमाई धाक
ग्वालियर। स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 विश्व कप 2025 में अपनी चमक बिखेरने के बाद सीनियर टीम में जगह बनाई है। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2025 के 6 मुकाबलों में 4.35 की औसत के साथ 17 विकेट हासिल करने वालीं वैष्णवी शर्मा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज रहीं। वह चंबल क्षेत्र की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया।
18 दिसंबर 2005 को ग्वालियर में जन्मीं वैष्णवी शर्मा के पिता ग्वालियर की एक यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोलॉजी के प्रोफेसर हैं, जब पिता ने बेटी की कुंडली देखी, तो उन्हें पता चल गया था कि वैष्णवी खेल या मेडिकल फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकती हैं। पिता ने सोचा कि अगर वैष्णवी डॉक्टर बनती है, तो पूरा शहर उन्हें जानेगा, लेकिन अगर वह खेल में सफल होती हैं, तो दुनिया उसे जानेगी।
बचपन में ही वैष्णवी को क्रिकेट से लगाव था। बेटी की प्रतिभा को देखते हुए पिता ने उनका भरपूर सपोर्ट किया। महज 5 साल की उम्र में वैष्णवी ने औपचारिक ट्रेनिंग शुरू की।
वैष्णवी ग्वालियर में तानसेन क्रिकेट एकेडमी में कई घंटे की प्रैक्टिस करतीं। इसके लिए एक रूटीन भी बनाया गया। माता-पिता और भाई ने उन्हें एक सफल खिलाड़ी बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इस बीच आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वैष्णवी का फोकस डिगा नहीं। उन्हें 2022-23 के जूनियर घरेलू सीजन में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था।
घरेलू क्रिकेट में वैष्णवी के आंकड़ों ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया।
वैष्णवी ने सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में 21 विकेट लिए और उसके बाद सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 के पांच मुकाबलों में 12 विकेट निकाले। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाली खिलाड़ी बनीं।
वैष्णवी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद महिला प्रीमियर लीग में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर का ध्यान जरूर खींचा।
वैष्णवी को 20 साल की उम्र में भारत की सीनियर टीम की ओर से डेब्यू का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपनी चमक बिखेरी।
इस स्पिनर ने 21 दिसंबर 2025 को भारत की ओर से डेब्यू किया, जिसमें 4 ओवरों में महज 16 रन दिए। हालांकि, कोई विकेट हाथ नहीं लग सका। अगले मैच में कप्तान ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया और वैष्णवी ने इस पर खरा उतरते हुए 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। यह गेंदबाज श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज के 4 मुकाबलों में अब तक 4 विकेट हासिल कर चुकी हैं। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की तैयारियों की शुरुआत है।
-आईएएनएस
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं






