दाऊद इब्राहिम के 2 गुर्गो छोटा शकील और टाइगर मेनन पर अमरीका में प्रतिबंध

दाऊद इब्राहिम के 2 गुर्गो छोटा शकील और टाइगर मेनन पर अमरीका में प्रतिबंध

वॉशिंगटन। अमरीका ने माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के 2 सबसे खास गुर्गो छोटा शकील और इब्राहिम टाइगर मेमन पर भी शिकंजा कस दिया है। ड्रग तस्कर करार देते हुए इन दोनों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया है। अमरीकी वित्त विभाग के विदेशी सम्पति नियंत्रण कार्यालय ने डी कम्पनी में शकील एवं टाइगर मेनन की भूमिका को लेकर इन्हें प्रतिबंधित किया है।

अमरीका ने दोनों के कारोबार और फाइनेंस नेटवर्क को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है। अमरीका के फॉरन असेट कंट्रोल डिपार्टमेंट ने छोटा शकील और टाइगर मेमन की पहचान ड्रग्स तस्कर के रूप में की है। दाऊद इब्राहिम की कंपनी में इन दोनों की अहम भूमिका के चलते उनके खिलाफ यह बैन लगाए हैं।

कहा गया है कि मुंबई में जन्म लेने वाला 57 साल का छोटा शकील अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद का दायां हाथ है। उसके पास डी कंपनी की अन्य आपराधिक संगठनों और आतंकी गुटों के साथ तालमेल बनाए रखने की जिम्मेदारी भी है। मेमन भी दाऊद का बेहद करीबी है। वह साउथ एशिया में डी कंपनी का कारोबार संभालता है। गौरतलब है कि छोटा शकील और मेमन की 1993 में मुंबई में हुए धमाकों के सिलसिले में भारत को भी तलाश है।