लाॅन्च हुआ Porsche 911 रैंज का अपडेट वर्जन

लाॅन्च हुआ Porsche 911 रैंज का अपडेट वर्जन

लग्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्श ने 911 रैंज का अपडेट अवतार आज भारत में लाॅन्च किया है। कीमत 1.42 करोड रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसे जर्मनी से इंपार्ट किया जाएगा। इस कार में 3.0 लीटर का ट्विनटर्बो इंजन लगा है जो 370PS की पावर के साथ 450Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इसका दूसरा ट्यून पावर माॅडल एस 420PS की पावर के साथ 500Nm का टाॅर्क देने में सक्षम है। टाॅप रैंज में 3.0 लीटर का ट्विनटर्बो इंजन लगा है जो 540PS की पावर जनरेट करता है। इसकी टाॅप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा है, जबकि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में 2.9 सैकेंड लगता है। 911 के इस नए अवतार में कोई डिजायन या बाॅडी अपडेट देखने को नहीं मिला है। नए हैडलैंप्स के साथ 4-पाॅइंट डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए डोर हैंडल्स, नई डिजायन वाली रियर लिड और नई टेललाइट्स को एक नया अपडेट माना जा सकता है। केबिन में 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है, जो नेविगेशन और कारप्ले को सपोर्ट करता है। इस सिस्टम से हैंडराइटिंग और स्मार्टफोन को वाईफाई से कनेक्ट करने की सुविधा भी यहां दी गई है। देश में पोर्श 911 का मुकाबला BMW M4 और जगुआर F-Type से होना है।