यूनिफॉर्म सिविल कोड तुरंत प्रभाव से हो लागू

यूनिफॉर्म सिविल कोड तुरंत प्रभाव से हो लागू

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन मंच पर अचानक विवादों की लेखिका मानी जाने वाली बांग्लादेश की तस्लीमा नसरीन नजर आई। इससे पहले उनकी मौजूदगी को किसी भी तरह के विवाद के डर से छिपाए रखा गया।
तस्लीमा नसरीन ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुझे फ्रीडम ऑफ स्पीच में पूरा भरोसा है।

तस्लीमा बोलीं कि भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड तुरंत प्रभाव से लागू होना चाहि। खबरों की मानें तो तस्लीमा ने कहा कि जब मैं बोद्ध धर्म या हिंदू धर्म का विरोध करती हूं तो कुछ नहीं होता लेकिन जब इस्लाम पर कोई टिप्पणी करती हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी मिलती है।

तस्लीमा ने कहा कि मैं राष्ट्रवाद में नहीं बल्कि वन वल्र्ड और वन पासपोर्ट में भरोसा रखती हूं। गौरतलबह है कि अपने विवादों और बयानों के चलते वे विगत कुछ समय से बांग्लादेश से निर्वासित हैं।

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

# ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

# महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप