ताउम्र जेल में रहेगा मिस्त्र का तानाशाह

ताउम्र जेल में रहेगा मिस्त्र का तानाशाह

काहिरा। मिस्त्र में हुई जनक्रांति ने आखिरकार अपना असर दिखाया। यहां की एक कोर्ट ने पूर्व तानाशाह होस्त्री मुबारक को नरसंहार के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने मुबारक को 850 लोगों की हत्या का दोषी पाया है। हालांकि कोर्ट ने मुबारक के दोनों बेटों को रिहा कर दिया है। मुबारक के बेटों पर भ्रष्टाचार के आरोप थे।

मुबारक के खिलाफ मुकदमे का फैसला सत्ता से उनके हटने के 15 महीने बाद आया है। सजा से यह तय हो गया है कि मुबारक ने पूर्व गृह मंत्री हबीब अल अदली और उनके सहायकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश दिए थे। कोर्ट का यह फैसला अपने आम में ऎतिहासिक है। मिस्त्र की जनता ने अपने ही पूर्व नेता के खिलाफ मुकदमा लडा। मिस्त्र की जनता मुबारक को फांसी की सजा देने की मांग कर रही थी। गत वर्ष गिरफ्तारी के बाद से ही मुबारक अस्पताल में हैं।