उ. कोरिया के मुद्दों पर प्रगति जारी : ट्रंप

उ. कोरिया के मुद्दों पर प्रगति जारी : ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दों पर प्रगति की जा रही है।
 ट्रंप ने ट्विटर पर कुर्सी पर बैठे हुए और एक कागज को पढ़ते हुए अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘उत्तर कोरिया पर काम कर रही मेरी टीम के साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ब्रीफिंग...प्रगति की जा रही है।’’

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन का हवाला देते हुए ट्रंप ने आगे कहा, ‘‘चेयरमैन किम के साथ अपनी अगली शिखर वार्ता का इंतजार कर रहा हूं।’’

बता दें कि ट्रंप और किम के बीच जून में सिंगापुर में मुलाकात हुई थी जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी कर अमेरिका प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उसे सुरक्षा गारंटी प्रदान करने पर सहमत हुआ था।
(आईएएनएस)

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !