ट्रंप ने निजी ईमेल के प्रयोग पर इवांका का बचाव किया

ट्रंप ने निजी ईमेल के प्रयोग पर इवांका का बचाव किया

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक कार्यों के लिए निजी ईमेल के इस्तेमाल पर बेटी और अपनी सलाहकार इवांका ट्रंप का बचाव किया है जबकि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट नेताओं ने इस मामले की जांच करने की योजना की घोषणा की।

 ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ की इवांका द्वारा आधिकारिक कार्यों के लिए निजी मेल का उपयोग करने की खबर का खुलासा करने के एक दिन बाद मंगलवार को ट्रंप ने संवाददाताओं से व्हाइट हाउस के बाहर कहा, ‘‘आप पूरी तरह फर्जी खबरों के बारे में बात कर रहे हैं।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘किसी तरह के ईमेल नष्ट नहीं किए गए। ऐसा कुछ भी नहीं था।’’

 उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के संदर्भ में कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन ने 33,000 ईमेल नष्ट किए थे। उसके बेसमेंट में एक सर्वर था।  असली कहानी यह है।’’  

ट्रंप की टिप्पणी मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आई है जिसमें कहा गया कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के डेमोक्रेट सदस्य इवांका ट्रंप मामले की जांच करने की योजना बना रहे हैं।

(आईएएनएस)

ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...