विपक्ष द्वारा निकाय चुनाव में धांधली का आरोप पूरी तरह तथ्यहीन : मनीषा कायंदे

विपक्ष द्वारा निकाय चुनाव में धांधली का आरोप पूरी तरह तथ्यहीन : मनीषा कायंदे

मुंबई। महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजों और विपक्ष द्वारा इसमें धांधली का आरोप लगाने पर गुरुवार को शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा। शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, विपक्ष द्वारा निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाना पूरी तरह से तथ्यहीन है। 

पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हुई है। प्रशासन विपक्ष के आरोप का जवाब देगा। प्रशासन की तरफ से हमारा जवाब देना मैं उचित नहीं समझती। विपक्ष हर चीज में आपत्ति जताता है। जब मतदान प्रक्रिया चल रही थी तो उस समय उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, यह कहां तक जायज है? 

मनीषा कायंदे ने कहा, विपक्ष जो करता है, वह सब जायज है। वहीं हम जो करते हैं, वह पारदर्शी नहीं है। विपक्ष द्वारा ऐसा आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है। महायुति के नेता एकनाथ शिंदे सभी को एक साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। महापौर बनने का निर्णय महायुति के नेता का है। 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, उद्धव ठाकरे का कोई भरोसा नहीं है। उद्धव गठबंधन किसी के साथ करते हैं और सरकार किसी और के साथ बनाते हैं। अगर उन्हें मनसे (महानवनिर्माण सेना) से कोई आपत्ति है, तो वे उनके नेताओं से बात कर सकते हैं। 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के युवा पार्षद के मुंब्रा हरा करने वाले विवादित बयान पर कायंदे ने कहा, वह बच्ची है और कुछ नामसमझ लगती है। हिंदुस्तान में रहकर इस तरह की बातें करती है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है और यहां पर भगवा ही चलेगा। मुझे लगता है कि आज उन्होंने अपना बयान भी बदल दिया है। ऐसे में शायद उन्हें किसी ने गलत ट्यूशन दिया था। 

शिवसेना नेता ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में हाइब्रिड मॉडल की मंजूरी नहीं दिए जाने और भारत में टूर्नामेंट खेलने का निर्देश देने पर बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, क्रिकेट से संबंधित जो बॉडी है, वे इस पर बात करेंगे। -आईएएनएस

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय