देश में पाकिस्तान समर्थक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं : राजनाथ

देश में पाकिस्तान समर्थक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं : राजनाथ

जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अलगाववादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी झंडे और देश विरोधी नारेबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। राष्ट्र सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। कुछ चुनिंदा लोग राष्ट्र विरोधी हरकतें कर अन्य लोगों को भ़डकाते हैं। उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार सख्ती से निपटेगी। यह बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

गृहमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और हम इसके लिए तैयार भी हैं, लेकिन देश में कोई पाकिस्तानी झंडे लहराए और पाक के समर्थन में नारेबाजी करे, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गृहमंत्री बुधवार को यहां आयोजित जन कल्याण पर्व कार्यRम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उनका कहना था कि दुख इस बात का है कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को योजनाबद्ध तरीके से बहकाया जा रहा है। यदि कुछ बहके युवक पाकिस्तान के झंडे लहराते हैं तो उसका ज्यादा दुख होता है। गृहमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वह इस तरह के बहकावे में न आएं और विकास के बढ़ते कदमों में साथ दें।