बजट लक्ष्य के पार पहुंचा राजकोषीय घाटा

बजट लक्ष्य के पार पहुंचा राजकोषीय घाटा

नई दिल्ली। देश का राजकोषीय घाटा दिसंबर के अंत में 5.31 लाख करोड रूपए के बजट अनुमान को पार कर गया। ऎसे में सरकार को 2014-15 की शेष अवधि में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.1 प्रतिशत पर रखने के लिए कडे कदम उठाने होंगे।

महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के आंकडों के अनुसार राजकोषीय घाटा 2014-15 के अनुमान के मुकाबले अप्रैल-दिसंबर के दौरान 5.32 लाख करोड रूपए या 100.2 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसका मुख्य कारण राजस्व संग्रह में कमी है।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बार-बार कहा है कि सरकार राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.1 प्रतिशत पर रखने को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई कदम उठाये गये हैं। राजकोषीय घाटे का यह लक्ष्य सात साल का निम्न स्तर है। पिछले साल की इसी अवधि में राजकोषीय घाटा लक्ष्य का 95.2 प्रतिशत था।