टेस्ट टीम चयन आज, इन खिलाडियों पर रहेगी विशेष नजर

टेस्ट टीम चयन आज, इन खिलाडियों पर रहेगी विशेष नजर

मुंबई। इंग्लैण्ड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का आज चयन होगा। चयन समिति की अध्यक्षता संदीप पाटिल करेंगे। इस दौरान पांच खिलाडियों पर विशेष नजर रहेगी। ये हैं वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह, सुरेश रैना, पीयूष चावला और हरभजन सिंह। पहला टेस्ट 15 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

युवराज सिंह का टीम में चयन लगभग तय है। युवी को एस.बद्रीनाथ की जगह टीम में लिया जा सकता है। अगर युवराज सिंह का चयन होता है तो वह करीब एक साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2011 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था।

वीरेन्द्र सहवाग रणजी ट्रॉफी में खेलते समय चोटिल हो गये हैं। उन्हें अंगुली में चोट लगी है। ऎसे में उनके टीम में चयन को लेकर संशय बना हुआ है।

सुरेश रैना
की भी टीम में वापसी हो सकती है। इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच में रैना को ए टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रैना ने सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी। उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज के दौरान एक बार सिर्फ 79 रन बनाए थे।

हरभजन सिंह की टीम में वापसी की राह एक बार फिर से मुश्किल लग रही है।