किशोरियों के कारण टीम में नई ऊर्जा आई हैं : मंधाना

किशोरियों के कारण टीम में नई ऊर्जा आई हैं : मंधाना

सिडनी। स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि युवा खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा लेकर आई हैं और इससे आने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को फायदा होगा। यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम की औसत उम्र 23 साल है। इस टीम में चार किशोरियां हैं।

आईसीसी ने मंधाना के हवाले से लिखा है, अगर आप हमारी टीम की आयु देखें तो आपको सिहरन होगी। जिस तरह की हमारी टीम आयु है उससे मजा आता है और अगर मजा नहीं आता है तो मतलब है कि लड़कियों के साथ कुछ गलत है।

उन्होंने कहा, बीते एक-दो साल से ऐसा है। मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि पहले के वर्षो मे ऐसा नहीं था, लेकिन जब से किशोरियां आई हैं तब से टीम की ऊर्जा काफी अलग है।

बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा, युवा खिलाड़ी नई सोच के साथ आती हैं, उनके पीछे कुछ नहीं होता। वह कुछ नहीं जानती। वह निडर होती हैं और उन पर ज्यादा दबाव नहीं रहता। (आईएएनएस)

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके