टीम इंडिया के जल्द ही वापसी करेंगे तिवारी

टीम इंडिया के जल्द ही वापसी करेंगे तिवारी

गाजीपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाले झारखंड रणजी टीम के कप्तान सौरभ तिवारी ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जल्द वापसी की उम्मीद जताई है। भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिवारी ने आज यहां कहा कि धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज भी सर्वश्रेष्ठ है।

उन्होंने कहा कि असफलता के एक दौर के आधार पर किसी टीम की योग्यता और क्षमता पर सवाल खडे नहीं किये जा सकते। वर्ष 2008 में भारत की अंडर-19 टीम के विश्वकप विजय अभियान में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले तिवारी ने कहा कि भारत विश्व चैम्पियन है और उसे कमजोर टीम नहीं कहा जा सकता।

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में रायल चैलेंजर बेंगलूर टीम की तरफ से खेलने वाले तिवारी ने चार अप्रैल को शुरू हो रहे आईपीएल के पांचवें सत्र को बल्लेबाजी की लय हासिल करने का बेहतरीन मौका करार देते हुए उम्मीद जताई कि कडी मेहनत के बल पर वह राष्ट्रीय टीम में जल्द ही वापसी करेंगे। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को महानतम बल्लेबाज करार देते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिये उपयुक्त पात्र बताया।