चुनाव लडने पर अन्ना टीम में मतभेद

चुनाव लडने पर अन्ना टीम में मतभेद

मुंबई। भ्रष्टाचार के खिलाफ ल़डाई ल़ड रही टीम अन्ना में अब चुनाव ल़डने को लेकर मतभेद उभर आए हैं। मुंबई में आयोजित एक कार्यRम के दौरान अन्ना हजारे ने कहा कि भारतीय वोटर आज भी जागरूक नहीं है, इसलिए चुनावों में शराब और रूपयों के बल पर वोट खरीदे जाते हैं।

अन्ना ने कहा कि ऎसे हालात में मैं चुनाव ल़डना नहीं चाहूंगा और युवाओं से भी आग्रह करूंगा कि वे चुनावी राजनीति में आने से पहले जनता को जागरूक करने का काम करें। अन्ना के इस बयान से उलट उनकी टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि व्यवस्था को सुधारने के लिए चुनाव ल़डकर संसद में पहुंचना जरूरी है। भविष्य में चुनाव ल़डने की संभावना पर भी विचार किया जा सकता है।

इससे पहले प्रशांत भूषण अन्ना हजारे द्वारा मनसे प्रमुख राज ठाकरे की तारीफ के विपरीत भी बयान दे चुके हैं। अन्ना ने जहां राज ठाकरे के कामों की तारीफ की, वहीं प्रशांत भूषण ने कहा कि वे राज के राजनीतिक तौर-तरीकों से इत्तेफाक नहीं रखते। टीम में उभर रहे मतभेदों को अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है।