परीक्षा में नकल नही कराई तो छात्र ने कार से टीचर को कुचला

परीक्षा में नकल नही कराई तो छात्र ने कार से टीचर को कुचला

सोनीपत। एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने टीचर को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उस टीचर ने छात्र को परीक्षा में नकल कराने से मना कर दिया था। नकल कराने से मना करने पर छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर अध्यापक को कार से कुचल दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अध्यापक हरसाना कलां गांव निवासी मुकेश कुमार था। मुकेश सोनीपत के रामजस स्कूल में हिंदी के अध्यापक थे। मुकेश जब देर शाम घर जा रहे थे तो रास्ते में लहराडा गांव के समीप एक सेंट्रो कार उसके पास आकर रूकी। इस कार से उतरकर गांव हरसाना कलां निवासी विRम व गढी बिंदरौली निवासी हरिओम उसके पास आए और हरियाणा ओपन की परीक्षा में अपने साथी को नकल कराने के लिए कहने लगे।

जब मुकेश ने नकल कराने से मना किया तो आरोपी युवकों ने मुकेश पर कार चछा दी। मुकेश को कार से कुचलकर आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजनों ने मुकेश को गंभीर हालत में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।